भजन संहिता 130:3-4
भजन संहिता 130:3-4 पवित्र बाइबल (HERV)
हे यहोवा, यदि तू लोगों को उनके सभी पापों का सचमुच दण्ड दे तो फिर कोई भी बच नहीं पायेगा। हे यहोवा, निज भक्तों को क्षमा कर। फिर तेरी अराधना करने को वहाँ लोग होंगे।
भजन संहिता 130:3-4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
हे प्रभु, यदि तू मेरे अधर्म पर ध्यान देगा, तो, हे स्वामी, तेरे सम्मुख कौन खड़ा रह सकेगा? पर तेरे साथ क्षमा है, ताकि हम तेरी भक्ति करें।
भजन संहिता 130:3-4 Hindi Holy Bible (HHBD)
हे याह, यदि तू अधर्म के कामों का लेखा ले, तो हे प्रभु कौन खड़ा रह सकेगा? परन्तु तू क्षमा करने वाला है? जिस से तेरा भय माना जाए।
भजन संहिता 130:3-4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हे याह, यदि तू अधर्म के कामों का लेखा ले, तो हे प्रभु, कौन खड़ा रह सकेगा? परन्तु तू क्षमा करनेवाला है, जिससे तेरा भय माना जाए।