भजन संहिता 122:1-9
भजन संहिता 122:1-9 पवित्र बाइबल (HERV)
जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, यहोवा के मन्दिर में चलें तब मैं बहुत प्रसन्न हुआ।” यहाँ हम यरूशलेम के द्वारों पर खड़े हैं। यह नया यरूशलेम है। जिसको एक संगठित नगर के रूप में बनाया गया। ये परिवार समूह थे जो परमेश्वर के वहाँ पर जाते हैं। इस्राएल के लोग वहाँ पर यहोवा का गुणगान करने जाते हैं। वे वह परिवार समूह थे जो यहोवा से सम्बन्धित थे। यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया। तुम यरूशलेम में शांति हेतू विनती करो। “ऐसे लोग जो तुझसे प्रेम रखते हैं, वहाँ शांति पावें यह मेरी कामना है। तुम्हारे परकोटों के भीतर शांति का वास है। यह मेरी कामना है। तुम्हारे विशाल भवनों में सुरक्षा बनी रहे यह मेरी कामना है।” मैं प्रार्थना करता हूँ अपने पड़ोसियों के और अन्य इस्राएलवासियों के लिये वहाँ शांति का वास हो। हे यहोवा, हमारे परमेश्वर के मन्दिर के भले हेतू मैं प्रार्थना करता हूँ, कि इस नगर में भली बाते घटित हों।
भजन संहिता 122:1-9 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब यात्रियों ने मुझसे कहा, आओ, हम प्रभु के घर चलें,’ तब मैं आनन्दित हुआ! ओ यरूशलेम, तेरे द्वारों पर हम खड़े हैं! यरूशलेम उस नगर के सदृश बना है, जो एकता के बंधनों में बंधा है, जहां विभिन्न कुल, प्रभु के कुल, इस्राएल की साक्षी के अनुसार, प्रभु के नाम की सराहना के लिए जाते हैं। वहां न्याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्थित हैं! यरूशलेम की शान्ति के लिए प्रार्थना करो; ‘ओ यरूशलेम! तुझ से प्रेम करनेवाले फलें-फूलें! तेरी दीवारों के भीतर शान्ति, और तेरे गढ़ों में सुरक्षा बनी रहे।’ अपने भाई-बहिनों और साथियों के लिए मैं यह कहूंगा, ‘तुझ में शान्ति बनी रहे।’ अपने प्रभु परमेश्वर के घर के निमित्त मैं तेरी भलाई की खोज करूंगा।
भजन संहिता 122:1-9 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब लोगों ने मुझ से कहा, कि हम यहोवा के भवन को चलें, तब मैं आनन्दित हुआ। हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। वहां याह के गोत्र गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है। वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥ यरूशलेम की शान्ति का वरदान मांगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें! तेरी शहरपनाह के भीतर शान्ति, और तेरे महलों में कुशल होवे! अपने भाइयों और संगियों के निमित्त, मैं कहूंगा कि तुझ में शान्ति होवे! अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के निमित्त, मैं तेरी भलाई का यत्न करूंगा॥
भजन संहिता 122:1-9 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब लोगों ने मुझ से कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनन्दित हुआ। हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। वहाँ याह के गोत्र गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है। वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। यरूशलेम की शान्ति का वरदान माँगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें! तेरी शहरपनाह के भीतर शान्ति, और तेरे महलों में कुशल होवे! अपने भाइयों और संगियों के निमित्त, मैं कहूँगा कि तुझ में शान्ति होवे! अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के निमित्त, मैं तेरी भलाई का यत्न करूँगा।
भजन संहिता 122:1-9 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनन्दित हुआ। हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। वहाँ यहोवा के गोत्र-गोत्र के लोग यहोवा के नाम का धन्यवाद करने को जाते हैं; यह इस्राएल के लिये साक्षी है। वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। यरूशलेम की शान्ति का वरदान माँगो, तेरे प्रेमी कुशल से रहें! तेरी शहरपनाह के भीतर शान्ति, और तेरे महलों में कुशल होवे! अपने भाइयों और संगियों के निमित्त, मैं कहूँगा कि तुझ में शान्ति होवे! अपने परमेश्वर यहोवा के भवन के निमित्त, मैं तेरी भलाई का यत्न करूँगा।
भजन संहिता 122:1-9 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
जब यात्रियों ने मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा, “चलो, याहवेह के आवास को चलें,” मैं अत्यंत उल्लसित हुआ. येरूशलेम, हम तुम्हारे द्वार पर खड़े हुए हैं. येरूशलेम उस नगर के समान निर्मित है, जो संगठित रूप में बसा हुआ है. यही है वह स्थान, जहां विभिन्न कुल, याहवेह के कुल, याहवेह के नाम के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिए जाया करते हैं जैसा कि उन्हें आदेश दिया गया था. यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन. येरूशलेम की शांति के निमित्त यह प्रार्थना की जाए: “समृद्ध हों वे, जिन्हें तुझसे प्रेम है. तुम्हारी प्राचीरों की सीमा के भीतर शांति व्याप्त रहे तथा तुम्हारे राजमहलों में तुम्हारे लिए सुरक्षा बनी रहें.” अपने भाइयों और मित्रों के निमित्त मेरी यही कामना है, “तुम्हारे मध्य शांति स्थिर रहे.” याहवेह, हमारे परमेश्वर के भवन के निमित्त, मैं तुम्हारी समृद्धि की अभिलाषा करता हूं.