भजन संहिता 120:1-7
भजन संहिता 120:1-7 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं संकट में पड़ा था, सहारा पाने के लिए मैंने यहोवा को पुकारा और उसने मुझे बचा लिया। हे यहोवा, मुझे तू उन ऐसे लोगों से बचा ले जिन्होंने मेरे विषय में झूठ बोला है। अरे ओ झूठों, क्या तुम यह जानते हो कि परमेश्वर तुमको कैसे दण्ड देगा तुम्हें दण्ड देने के लिए परमेश्वर योद्धा के नुकीले तीर और धधकते हुए अंगारे काम में लाएगा। झूठों, तुम्हारे निकट रहना ऐसा है, जैसे कि मेशेक के देश में रहना। यह रहना ऐसा है जैसे केवार के खेतों में रहना है। जो शांति के बैरी है ऐसे लोगों के संग मैं बहुत दिन रहा हूँ। मैंने यह कहा था मुझे शांति चाहिए क्यों वे लोग युद्ध को चाहते हैं।
भजन संहिता 120:1-7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अपने संकट में मैंने प्रभु को पुकारा कि वह मुझे उत्तर दे; ‘हे प्रभु, झूठे ओंठो से, कपटी जिह्वा से मेरी रक्षा कर।’ अरी, छलनेवाली जीभ, परमेश्वर तुझे क्या दण्ड दे? वह तेरे साथ और क्या करे? तू मानो योद्धा का पैना तीर है; तू झाऊ वृक्ष का दहकता अंगारा है। धिक्कार है मुझे, कि मैं मेशेक जाति के मध्य प्रवास कर रहा हूं, केदार जाति के शिविरों में निवास कर रहा हूं। बहुत समय तक मैं इन जातियों में रह चुका; ये शांति से घृणा करती हैं। मैं शान्ति चाहता हूं; पर जब मैं शान्ति के वचन कहता हूं, तब ये युद्ध का उपक्रम करती हैं।
भजन संहिता 120:1-7 Hindi Holy Bible (HHBD)
संकट के समय मैं ने यहोवा को पुकारा, और उसने मेरी सुन ली। हे यहोवा, झूठ बोलने वाले मुंह से और छली जीभ से मेरी रक्षा कर॥ हे छली जीभ, तुझ को क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! बहुत काल से मुझ को मेल के बैरियों के साथ बसना पड़ा है। मैं तो मेल चाहता हूं; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!
भजन संहिता 120:1-7 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
संकट के समय मैं ने यहोवा को पुकारा, और उसने मेरी सुन ली। हे यहोवा, झूठ बोलनेवाले मुँह से और छली जीभ से मेरी रक्षा कर। हे छली जीभ, तुझ को क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! बहुत समय से मुझ को मेल के बैरियों के साथ बसना पड़ा है। मैं तो मेल चाहता हूँ; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!
भजन संहिता 120:1-7 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
संकट के समय मैंने यहोवा को पुकारा, और उसने मेरी सुन ली। हे यहोवा, झूठ बोलनेवाले मुँह से और छली जीभ से मेरी रक्षा कर। हे छली जीभ, तुझको क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे! हाय, हाय, क्योंकि मुझे मेशेक में परदेशी होकर रहना पड़ा और केदार के तम्बुओं में बसना पड़ा है! बहुत समय से मुझ को मेल के बैरियों के साथ बसना पड़ा है। मैं तो मेल चाहता हूँ; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!
भजन संहिता 120:1-7 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
मैंने अपनी पीड़ा में याहवेह को पुकारा, और उन्होंने मेरी सुन ली. याहवेह, मेरी रक्षा कीजिए, झूठ बोलनेवाले होंठों से, और छली जीभ से! तुम्हारे साथ परमेश्वर क्या करेंगे, और उसके भी अतिरिक्त और क्या करेंगे, ओ छली जीभ? वह तुझे योद्धा के तीक्ष्ण बाणों से दंड देंगे, वह तुझे वृक्ष की लकड़ी के प्रज्वलित कोयलों से दंड देंगे. धिक्कार है मुझ पर, जो मैं मेशेख देश में जा निवास करूं, जो मैं केदार देश के मण्डपों में जा रहूं! बहुत समय मैंने उनके साथ व्यतीत की है, जिन्हें शांति से घृणा हैं. मैं खड़ा शांति प्रिय पुरुष; किंतु जब मैं कुछ कहता हूं, वे युद्ध पर उतारू हो जाते हैं.