नीतिवचन 25:21-22
नीतिवचन 25:21-22 पवित्र बाइबल (HERV)
यदि तेरा शत्रु भी कभी भूखा हो, उसके खाने के लिये, तू भोजन दे दे, और यदि वह प्यासा हो, तू उसके लिये पानी पीने को दे दे। यदि तू ऐसा करेगा वह लज्जित होगा, वह लज्जा उसके चिंतन में अंगारों सी धधकेगी, और यहोवा तुझे उसका प्रतिफल देगा।
शेयर
नीतिवचन 25 पढ़िएनीतिवचन 25:21-22 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
यदि तेरा शत्रु भूखा है तो उसको खाने के लिए भोजन दे। यदि वह प्यासा है तो उसको पीने के लिए पानी दे। यों तू उसको अपने इस दयापूर्ण व्यवहार से पानी-पानी कर देगा, और प्रभु तुझ को इसका फल देगा।
शेयर
नीतिवचन 25 पढ़िएनीतिवचन 25:21-22 Hindi Holy Bible (HHBD)
यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उस को रोटी खिलाना; और यदि वह प्यासा हो तो उसे पानी पिलाना; क्योंकि इस रीति तू उसके सिर पर अंगारे डालेगा, और यहोवा तुझे इसका फल देगा।
शेयर
नीतिवचन 25 पढ़िएनीतिवचन 25:21-22 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यदि तेरा बैरी भूखा हो तो उसको रोटी खिलाना; और यदि वह प्यासा हो तो उसे पानी पिलाना; क्योंकि इस रीति तू उसके सिर पर अंगारे डालेगा, और यहोवा तुझे इसका फल देगा।
शेयर
नीतिवचन 25 पढ़िए