नीतिवचन 22:22-23
नीतिवचन 22:22-23 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
किसी निर्धन को इसलिये लूटने न लगो, कि वह निर्धन है, वैसे ही किसी पीड़ित को न्यायालय ले जाकर गुनहगार न बनाना, क्योंकि याहवेह पीड़ित के पक्ष में खड़े होंगे, और उनके प्राण का बदला लेंगे.
नीतिवचन 22:22-23 पवित्र बाइबल (HERV)
तू गरीब का शोषण मत कर। इसलिये कि वे बस दरिद्र हैं; और अभावग्रस्त को कचहरी में मत खींच। क्योंकि परमेश्वर उनकी सुनवाई करेगा और जिन्होंने उन्हें लूटा है वह उन्हें लूट लेगा।
नीतिवचन 22:22-23 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
किसी गरीब को मत लूटना क्योंकि वह गरीब है; और न अदालत में किसी पीड़ित का दमन करना। क्योंकि स्वयं प्रभु उनका मुकद्दमा लड़ेगा, और वह उनका प्राण ले लेगा, जो गरीबों और पीड़ितों को लूटते हैं।
नीतिवचन 22:22-23 Hindi Holy Bible (HHBD)
कंगाल पर इस कारण अन्धेर न करना कि वह कंगाल है, और न दीन जन को कचहरी में पीसना; क्योंकि यहोवा उनका मुकद्दमा लड़ेगा, और जो लोग उनका धन हर लेते हैं, उनका प्राण भी वह हर लेगा।
नीतिवचन 22:22-23 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
कंगाल पर इस कारण अन्धेर न करना कि वह कंगाल है, और न दीन जन को कचहरी में पीसना; क्योंकि यहोवा उनका मुक़द्दमा लड़ेगा, और जो लोग उनका धन हर लेते हैं, उनका प्राण भी वह हर लेगा।