नीतिवचन 10:23
नीतिवचन 10:23 पवित्र बाइबल (HERV)
बुरे आचार में मूढ़ को सुख मिलता, किन्तु एक समझदार विवेक में सुख लेता है।
शेयर
नीतिवचन 10 पढ़िएनीतिवचन 10:23 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मुर्ख व्यक्ति पाप कर्म को हंसी की बात समझता है, पर समझदार व्यक्ति सदाचरण को प्रशंसा की बात मानता है।
शेयर
नीतिवचन 10 पढ़िएनीतिवचन 10:23 Hindi Holy Bible (HHBD)
मूर्ख को तो महापाप करना हंसी की बात जान पड़ती है, परन्तु समझ वाले पुरूष में बुद्धि रहती है।
शेयर
नीतिवचन 10 पढ़िएनीतिवचन 10:23 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मूर्ख को तो महापाप करना हँसी की बात जान पड़ती है, परन्तु समझवाले पुरुष में बुद्धि रहती है।
शेयर
नीतिवचन 10 पढ़िए