फिलिप्पियों 1:30
फिलिप्पियों 1:30 पवित्र बाइबल (HERV)
तुम जानते हो कि तुम उसी संघर्ष में जुटे हो, जिसमें मैं जुटा था और जैसा कि तुम सुनते हो आज तक मैं उसी में लगा हूँ।
फिलिप्पियों 1:30 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
क्योंकि आप भी उस संघर्ष में लगे हुए हैं, जो आपने मुझे करते देखा और जिस में मैं अब भी लगा हुआ हूँ, जैसा कि आप सुनते होंगे।
फिलिप्पियों 1:30 Hindi Holy Bible (HHBD)
और तुम्हें वैसा ही परिश्रम करना है, जैसा तुम ने मुझे करते देखा है, और अब भी सुनते हो, कि मैं वैसा ही करता हूं॥
फिलिप्पियों 1:30 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और तुम्हें वैसा ही परिश्रम करना है, जैसा तुम ने मुझे करते देखा है, और अब भी सुनते हो कि मैं वैसा ही करता हूँ।