जन-गणना 14:33
जन-गणना 14:33 पवित्र बाइबल (HERV)
“तुम्हारे बच्चे यहाँ मरुभूमि में चालीस वर्ष तक गड़ेरिए रहेंगे। उनको यह कष्ट होगा क्योंकि तुम लोगों ने विश्वास नहीं किया। वे इस मरुभूमि में तब तक रहेंगे जब तक तुम सभी यहाँ मर नहीं जाओगे। तब तुम सबके शरीर इस मरुभूमि में दफन हो जाएंगे।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:33 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब तक तुम्हारे शव निर्जन प्रदेश में पूर्णत: मिट्टी में न मिल जाएंगे तब तक, चालीस वर्ष तक, तुम्हारे बच्चे निर्जन प्रदेश में चरवाहे बने रहेंगे और तुम्हारे विश्वासघात का दण्ड भोगेंगे।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:33 Hindi Holy Bible (HHBD)
और जब तक तुम्हारी लोथें जंगल में न गल जाएं तक तक, अर्थात चालीस वर्ष तक, तुम्हारे बालबच्चे जंगल में तुम्हारे व्यभिचार का फल भोगते हुए चरवाही करते रहेंगे।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:33 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और जब तक तुम्हारे शव जंगल में न गल जाएँ तब तक, अर्थात् चालीस वर्ष तक, तुम्हारे बाल–बच्चे जंगल में तुम्हारे व्यभिचार का फल भोगते हुए चरवाही करते रहेंगे।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए