जन-गणना 14:25
जन-गणना 14:25 पवित्र बाइबल (HERV)
अमालेकियों और कनानी लोग घाटी में रह रहे हैं इसलिये तुम्हारे जाने के लिए कोई जगह नही है। कल इस स्थान को छोड़ो और रेगिस्तान की ओर लालसागर से होकर लौट जाओ।”
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:24-25 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
परन्तु मैं अपने सेवक कालेब को, जिसमें भिन्न आत्मा है और जिसने पूर्णत: मेरा अनुसरण किया है, उस देश में ले जाऊंगा, जहाँ वह गया था। उसके वंशज उस देश पर अधिकार करेंगे, जिसकी घाटियों में अमालेकी तथा कनानी जातियाँ निवास करती हैं। पर तुम कल लौटो और अकाबा की खाड़ी के मार्ग से निर्जन प्रदेश की ओर जाओ।’
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:25 Hindi Holy Bible (HHBD)
अमालेकी और कनानी लोग तराई में रहते हैं, सो कल तुम घूमकर प्रस्थान करो, और लाल समुद्र के मार्ग से जंगल में जाओ॥
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:25 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
अमालेकी और कनानी लोग तराई में रहते हैं, इसलिये कल तुम घूमकर प्रस्थान करो, और लाल समुद्र के मार्ग से जंगल में जाओ।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए