जन-गणना 14:16
जन-गणना 14:16 पवित्र बाइबल (HERV)
‘यहोवा इन लोगों को उस प्रदेश में ले जाने में समर्थ नहीं था जिस प्रदेस को उसने उन्हें देने का वचन दिया था। इसलिए यहोवा ने उन्हें मरुभूमि में मार दिया।’
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
“जिस देश को प्रदान करने की प्रभु ने शपथ खाई थी, उसमें वह उन लोगों को न पहुँचा सका; इसलिए उसने उनका निर्जन प्रदेश में वध कर डाला।”
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
कि यहोवा उन लोगों को उस देश में जिसे उसने उन्हें देने की शपथ खाई थी पहुंचा न सका, इस कारण उसने उन्हें जंगल में घात कर डाला है।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
कि यहोवा उन लोगों को उस देश में जिसे उसने उन्हें देने की शपथ खाई थी पहुँचा न सका, इस कारण उसने उन्हें जंगल में घात कर डाला है।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए