जन-गणना 14:12
जन-गणना 14:12 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं उन्हें नष्ट कर दूँगा और तुम्हारा उपयोग दूसरा राष्ट्र बनाने के लिए करूँगा और तुम्हारा राष्ट्र इन लोगों से अधिक बड़ा और अधिक शक्तिशाली होगा।”
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं महामारी के द्वारा इनको मार डालूंगा, और इनको उत्तराधिकार से वंचित करूँगा। किन्तु मैं तुझे एक ऐसे राष्ट्र का पिता बनाऊंगा जो इन इस्राएलियों से अधिक महान् और बलवान राष्ट्र होगा।’
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:12 Hindi Holy Bible (HHBD)
मैं उन्हें मरी से मारूंगा, और उनके निज भाग से उन्हें निकाल दूंगा, और तुझ से एक जाति उपजाऊंगा जो उन से बड़ी और बलवन्त होगी।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:12 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मैं उन्हें मरी से मारूँगा, और उनके निज भाग से उन्हें निकाल दूँगा, और तुझ से एक जाति उत्पन्न करूँगा जो उनसे बड़ी और बलवन्त होगी।”
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए