जन-गणना 14:11
जन-गणना 14:11 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा ने मूसा से कहा, “ये लोग इस प्रकार मुझसे कब तक घृणा करते रहेंगे? वे प्रकट कर रहे हैं कि वे मुझ पर बिश्वास नहीं करते। वे दिखाते हैं कि उन्हें मेरी शक्ति पर बिश्वास नहीं। वे मुझ पर बिश्वास करने से तब भी इन्कार करते हैं जबकि मैंने उन्हें बहुत से शक्तिशाली चिन्ह दिखाये हैं। मैंने उनके बीच अनेक बड़ी चीजें की हैं।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:11 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु ने मूसा से कहा, ‘ये लोग कब तक मेरा तिरस्कार करते रहेंगे? जो अद्भुत कार्य मैंने इनके मध्य किए, उनको देखकर भी ये कब तक मुझ पर विश्वास नहीं करेंगे?
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:11 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब यहोवा ने मूसा से कहा, वे लोग कब तक मेरा तिरस्कार करते रहेंगे? और मेरे सब आश्चर्यकर्म देखने पर भी कब तक मुझ पर विश्वास न करेंगे?
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:11 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वे लोग कब तक मेरा तिरस्कार करते रहेंगे? और मेरे सब आश्चर्यकर्म देखने पर भी कब तक मुझ पर विश्वास न करेंगे?
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए