जन-गणना 14:10
जन-गणना 14:10 पवित्र बाइबल (HERV)
तब इस्राएल के सभी लोग उन दोनों व्यक्तियों को पत्थरों से मार देने की बातें करने लगे। किन्तु यहोवा का तेज मिलापवाले तम्बू पर आया। इस्राएल के सभी लोग इसे देख सकते थे।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
किन्तु सारी मंडली उनको पत्थरों से मार डालने के लिए चिल्लाने लगी। तब सहसा प्रभु का तेज समस्त इस्राएली समाज को मिलन-शिविर पर दिखाई दिया।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब सारी मण्डली चिल्ला उठी, कि इन को पत्थरवाह करो। तब यहोवा का तेज सब इस्त्राएलियों पर प्रकाशमान हुआ॥
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िएजन-गणना 14:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब सारी मण्डली चिल्ला उठी कि इन पर पथराव करो। तब यहोवा का तेज मिलापवाले तम्बू में सब इस्राएलियों पर प्रकाशमान हुआ।
शेयर
जन-गणना 14 पढ़िए