जन-गणना 13:27
जन-गणना 13:27 पवित्र बाइबल (HERV)
उन लोगों ने मूसा से यह कहा, “हम लोग उस प्रदेश में गए जहाँ आपने हमें भजा। वह प्रदेश अत्यधिक अच्छा है यहाँ दूध और मधु की नदियाँ बह रही हैं! ये वे कुछ फल हैं जिन्हें हम लोगों ने वहाँ पाया
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:27 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उन्होंने मूसा को वृत्तान्त सुनाया। उन्होंने कहा, ‘जिस देश में आपने हमें भेजा था, उसमें हम गए। निस्संदेह उसमें दूध और शहद की नदियाँ बहती हैं। देखिए, ये उस देश के फल हैं।
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:27 Hindi Holy Bible (HHBD)
उन्होंने मूसा से यह कहकर वर्णन किया, कि जिस देश में तू ने हम को भेजा था उस में हम गए; उस में सचमुच दूध और मधु की धाराएं बहती हैं, और उसकी उपज में से यही है।
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:27 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उन्होंने मूसा से यह कहकर वर्णन किया, “जिस देश में तू ने हम को भेजा था उसमें हम गए; उसमें सचमुच दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं, और उसकी उपज में से यही है।
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िए