जन-गणना 13:1-2
जन-गणना 13:1-2 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा ने मूसा से कहा, “कुछ व्यक्तियों को कनान देश का अध्ययन करने के लिए भेजो। यही वह देश है जिसे मैं इस्राएल के लोगों को दूँगा। हर एक बारह परिवार समूह से एक नेता को भेजो।”
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:1-2 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु मूसा से बोला, ‘ तू पुरुषों को भेज ताकि वे कनान देश का भेद लें जिसे मैं इस्राएली समाज को दे रहा हूँ। उनके पूर्वजों के प्रत्येक कुल से एक-एक व्यक्ति को भेजना जो उनका नेता है।’
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:1-2 Hindi Holy Bible (HHBD)
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, कनान देश जिसे मैं इस्त्राएलियों को देता हूं उसका भेद लेने के लिये पुरूषों को भेज; वे उनके पितरों के प्रति गोत्र का एक प्रधान पुरूष हों।
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िएजन-गणना 13:1-2 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “कनान देश जिसे मैं इस्राएलियों को देता हूँ उसका भेद लेने के लिये पुरुषों को भेज; वे उनके पितरों के प्रति गोत्र के एक–एक प्रधान पुरुष हों।”
शेयर
जन-गणना 13 पढ़िए