मत्ती 5:27-28
मत्ती 5:27-28 पवित्र बाइबल (HERV)
“तुम जानते हो कि यह कहा गया है, ‘व्यभिचार मत करो।’ किन्तु मैं तुमसे कहता हूँ कि यदि कोई किसी स्त्री को वासना की आँख से देखता है, तो वह अपने मन में पहले ही उसके साथ व्यभिचार कर चुका है।
शेयर
मत्ती 5 पढ़िएमत्ती 5:27-28 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
“तुम लोगों ने सुना है कि कहा गया था : ‘व्यभिचार मत करना’। परन्तु मैं तुम से कहता हूँ : जो कोई बुरी इच्छा से किसी स्त्री पर दृष्टि डालता है, वह अपने मन में उसके साथ व्यभिचार कर चुका है।
शेयर
मत्ती 5 पढ़िएमत्ती 5:27-28 Hindi Holy Bible (HHBD)
तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, कि व्यभिचार न करना। परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चुका।
शेयर
मत्ती 5 पढ़िएमत्ती 5:27-28 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
“तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘व्यभिचार न करना।’ परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चुका।
शेयर
मत्ती 5 पढ़िए