मत्ती 26:6-7
मत्ती 26:6-7 पवित्र बाइबल (HERV)
यीशु जब बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर पर था तभी एक स्त्री सफेद चिकने, स्फटिक के पात्र में बहुत कीमती इत्र भर कर लायी और उसे उसके सिर पर उँडेल दिया। उस समय वह पटरे पर झुका बैठा था।
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:6-7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब येशु बेतनियाह गाँव में शिमोन कुष्ठरोगी के यहाँ थे, तब एक महिला संगमरमर के पात्र में बहुमूल्य इत्र ले कर आयी। येशु भोजन कर ही रहे थे कि उसने उनके सिर पर इत्र उंडेल दिया।
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:6-7 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब यीशु बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर में था। तो एक स्त्री संगमरमर के पात्र में बहुमोल इत्र लेकर उसके पास आई, और जब वह भोजन करने बैठा था, तो उसके सिर पर उण्डेल दिया।
शेयर
मत्ती 26 पढ़िएमत्ती 26:6-7 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब यीशु बैतनिय्याह में शमौन कोढ़ी के घर में था, तो एक स्त्री संगमरमर के पात्र में बहुमूल्य इत्र लेकर उसके पास आई, और जब वह भोजन करने बैठा था तो उसके सिर पर उंडेल दिया।
शेयर
मत्ती 26 पढ़िए