मत्ती 24:1
मत्ती 24:1 पवित्र बाइबल (HERV)
मन्दिर को छोड़ कर यीशु जब वहाँ से होकर जा रहा था तो उसके शिष्य उसे मन्दिर के भवन दिखाने उसके पास आये।
शेयर
मत्ती 24 पढ़िएमत्ती 24:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब येशु मन्दिर से निकल कर जा रहे थे, तब उनके शिष्य उनके पास आए और उन्होंने मन्दिर की इमारतों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।
शेयर
मत्ती 24 पढ़िएमत्ती 24:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब यीशु मन्दिर से निकलकर जा रहा था, तो उसके चेले उस को मन्दिर की रचना दिखाने के लिये उस के पास आए।
शेयर
मत्ती 24 पढ़िएमत्ती 24:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब यीशु मन्दिर से निकलकर जा रहा था, तो उसके चेले उसको मन्दिर की रचना दिखाने के लिये उसके पास आए।
शेयर
मत्ती 24 पढ़िए