यहोशुअ 7:10-12

यहोशुअ 7:10-12 पवित्र बाइबल (HERV)

यहोवा ने यहोशू से कहा, “खड़े हो जाओ। तुम मूँह के बल क्यों गिरे हो? इस्राएल के लोगों ने मेरे विरुद्ध पाप किया। उन्होंने मेरी उस वाचा को तोड़ा, जिसके पालन का आदेश मैंने दिया था। उन्होंने वे कुछ चीज़ें लीं जिन्हें नष्ट करने का आदेश मैंने दिया है। उन्होंने मेरी चोरी की है। उन्होंने झूठी बात कही है। उन्होंने वे चीज़ें अपने पास रखी हैं। यही कारण है कि इस्राएल की सेना युद्ध से मुँह मोड़ कर भाग खड़ी हुई। यह उनकी बुराई के कारण हुआ। उन्हें नष्ट कर देना चाहिए। मैं तुम्हारी सहायता नहीं करता रहूँगा। मैं तब तक तुम्हारे साथ नहीं रह सकूँगा जब तक तुम यह नहीं करते। तुम्हें उस हर चीज़ को नष्ट करना चाहिए, जिसे मैंने नष्ट करने का आदेश दिया है।

यहोशुअ 7:10-12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)

प्रभु ने यहोशुअ से कहा, ‘उठ! तू भूमि पर क्‍यों इस प्रकार औंधे मुंह पड़ा है? इस्राएलियों ने पाप किया है। जिस विधान का पालन करने की आज्ञा मैंने उन्‍हें दी थी, उसका उन्‍होंने उल्‍लंघन किया है। उन्‍होंने सर्वनाश के इस युद्ध में अर्पित लूट में से कुछ वस्‍तुएं ले ली हैं। उन्‍होंने चोरी की है, और वे झूठ बोले हैं। उन्‍होंने उन वस्‍तुओं को अपने सामान में छिपा दिया है। इसलिए इस्राएली अपने शत्रु का सामना करने में असमर्थ हैं! उन्‍होंने अपने शत्रु को पीठ दिखाई, क्‍योंकि वे स्‍वयं अपने सर्वनाश का कारण बन गए हैं! जब तक तू अपने मध्‍य से लूट की वस्‍तु को, जो मुझे अर्पित की जानी चाहिए, दूर नहीं करेगा तब तक मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा।