यहोशुअ 23:6
यहोशुअ 23:6 पवित्र बाइबल (HERV)
“तुम्हें उन सब बातों का पालन करने में सावधान रहना चाहिए जो यहोवा ने हमे आदेश दिया है। उस हर बात, का पालन करो जो मूसा के व्यवस्था की किताब में लिखा है। उस व्यवस्था के विपरीत न जाओ।
शेयर
यहोशुअ 23 पढ़िएयहोशुअ 23:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अत: तुम मूसा की व्यवस्था की पुस्तक में लिखी आज्ञाओं का दृढ़तापूर्वक पालन करो, उनके अनुसार कार्य करो। न उससे बाईं ओर मुड़ना और न दाईं ओर।
शेयर
यहोशुअ 23 पढ़िएयहोशुअ 23:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
इसलिये बहुत हियाव बान्धकर, जो कुछ मूसा की व्यवस्था की पुस्तक में लिखा है उसके पूरा करने में चौकसी करना, उस से न तो दाहिने मुड़ना और न बाएं।
शेयर
यहोशुअ 23 पढ़िएयहोशुअ 23:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसलिये बहुत हियाव बाँधकर, जो कुछ मूसा की व्यवस्था की पुस्तक में लिखा है उसके पूरा करने में चौकसी करना, उस से न तो दाहिने मुड़ना और न बाएँ।
शेयर
यहोशुअ 23 पढ़िए