यहोशुअ 13:1
यहोशुअ 13:1 पवित्र बाइबल (HERV)
जब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया तो यहोवा ने उससे कहा, “यहोशू तुम बूढ़े हो गए हो, लेकिन अभी तुम्हें बहुत सी भूमि पर अधिकार करना है।
शेयर
यहोशुअ 13 पढ़िएयहोशुअ 13:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अब यहोशुअ वृद्ध हो गया था। उसकी बहुत आयु हो गई थी। प्रभु ने उससे कहा, ‘तू अब वृद्ध हो गया। तेरी बहुत आयु हो गई। पर अभी देश के अनेक भागों पर अधिकार करना शेष है।
शेयर
यहोशुअ 13 पढ़िएयहोशुअ 13:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
यहोशू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया; और यहोवा ने उस से कहा, तू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया है, और बहुत देश रह गए हैं, जो इस्राएल के अधिकार में अभी तक नहीं आए।
शेयर
यहोशुअ 13 पढ़िएयहोशुअ 13:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यहोशू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया था; और यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया है, और बहुत देश रह गए हैं, जो इस्राएल के अधिकार में अभी तक नहीं आए।
शेयर
यहोशुअ 13 पढ़िए