अय्यूब 39:1-2
अय्यूब 39:1-2 पवित्र बाइबल (HERV)
“अय्यूब, क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरी कब ब्याती हैं? क्या तूने कभी देखा जब हिरणी ब्याती है? अय्यूब, क्या तू जानता है पहाड़ी बकरियाँ और माता हरिणियाँ कितने महीने अपने बच्चे को गर्भ में रखती हैं? क्या तूझे पता है कि उनका ब्याने का उचित समय क्या है?
अय्यूब 39:1-2 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
‘क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरियां कब बच्चे देती हैं? हिरनियाँ कब बच्चे देंगी, क्या तू यह जानता है? क्या तू जानता है कि उनका गर्भकाल कितने महीने में पूर्ण होता है? क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?
अय्यूब 39:1-2 Hindi Holy Bible (HHBD)
क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियां कब बच्चे देती हैं? वा जब हरिणियां बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है? क्या तू उनके महीने गिन सकता है, क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?
अय्यूब 39:1-2 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
“क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियाँ कब बच्चे देती हैं? या जब हरिणियाँ बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है? क्या तू उनके महीने गिन सकता है? क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?