अय्यूब 33:28-30
अय्यूब 33:28-30 पवित्र बाइबल (HERV)
परमेश्वर ने मृत्यु के देश में गिरने से मेरी आत्मा को बचाया। मैं और अधिक जीऊँगा और फिर से जीवन का रस लूँगा।’ “परमेश्वर व्यक्ति के साथ ऐसा बार—बार करता है, उसको सावधान करने को और उसकी आत्मा को मृत्यु के देश से बचाने को। ऐसा व्यक्ति फिर जीवन का रस लेता है।
अय्यूब 33:28-30 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
परन्तु परमेश्वर ने मेरे प्राण को कबर में जाने से बचाया; अब मेरा जीवन ज्योति के दर्शन करेगा।” ‘अय्यूब, देखो, परमेश्वर मनुष्य की भलाई के लिए क्या करता है, एक बार नहीं, वरन् बार-बार! ताकि वह मनुष्य के प्राण को कबर से वापस ले आए और मनुष्य जीवन की ज्योति से ज्योतिर्मय हो जाए।
अय्यूब 33:28-30 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसने मेरे प्राण क़ब्र में पड़ने से बचाया है, मेरा जीवन उजियाले को देखेगा। देख, ऐसे ऐसे सब काम ईश्वर पुरुष के साथ दो बार क्या वरन तीन बार भी करता है, जिस से उसको क़ब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए।
अय्यूब 33:28-30 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसने मेरे प्राण को क़ब्र में पड़ने से बचाया है, मेरा जीवन उजियाले को देखेगा।’ “देख, ऐसे ऐसे सब काम परमेश्वर मनुष्य के साथ दो बार क्या वरन् तीन बार भी करता है, जिससे उसको क़ब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए।
अय्यूब 33:28-30 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
उसने मेरे प्राण कब्र में पड़ने से बचाया है, मेरा जीवन उजियाले को देखेगा।’ “देख, ऐसे-ऐसे सब काम परमेश्वर मनुष्य के साथ दो बार क्या वरन् तीन बार भी करता है, जिससे उसको कब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए।
अय्यूब 33:28-30 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
परमेश्वर ने मेरे प्राण को उस कब्र में जा पड़ने से बचा लिया है, अब मेरे प्राण उजियाले को देख सकेंगे.’ “यह देख लेना, परमेश्वर मनुष्यों के साथ यह सब बहुधा करते हैं, कि वह उस कब्र से मनुष्य के प्राण लौटा लाएं, कि मनुष्य जीवन ज्योति के द्वारा प्रकाशित किया जा सके.