योहन 12:21
योहन 12:21 पवित्र बाइबल (HERV)
वे गलील में बैतसैदा के निवासी फिलिप्पुस के पास गये और उससे विनती करते हुए कहने लगे, “महोदय, हम यीशु के दर्शन करना चाहते हैं।” तब फिलिप्पुस ने अन्द्रियास को आकर बताया।
शेयर
योहन 12 पढ़िएयोहन 12:21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उन्होंने फिलिप के पास आ कर यह निवेदन किया, “महाशय! हम येशु से मिलना चाहते हैं।” फिलिप गलील प्रदेश के बेतसैदा नगर का निवासी था।
शेयर
योहन 12 पढ़िएयोहन 12:21 Hindi Holy Bible (HHBD)
उन्होंने गलील के बैतसैदा के रहने वाले फिलेप्पुस के पास आकर उस से बिनती की, कि श्रीमान् हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं।
शेयर
योहन 12 पढ़िएयोहन 12:21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उन्होंने गलील के बैतसैदा के रहनेवाले फिलिप्पुस के पास आकर उससे विनती की, “श्रीमान्, हम यीशु से भेंट करना चाहते हैं।”
शेयर
योहन 12 पढ़िए