शासक ग्रंथ 21:24
शासक ग्रंथ 21:24 पवित्र बाइबल (HERV)
तब इस्राएल के लोग अपने घर लौटे। वे अपने प्रदेश और परिवार समूह को गए।
शासक ग्रंथ 21:24 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसी समय इस्राएली लोग भी वहाँ से अपने-अपने कुल और गोत्र को चले गए। प्रत्येक कुल शिलोह से अपने पैतृक भूमि-क्षेत्र को लौट गया।
शासक ग्रंथ 21:24 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसी समय इस्राएली वहां से चलकर अपने अपने गोत्र और अपने अपने घराने को गए, और वहां से वे अपने अपने निज भाग को गए।
शासक ग्रंथ 21:24 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसी समय इस्राएली भी वहाँ से चलकर अपने अपने गोत्र और अपने अपने घराने को गए, और वहाँ से वे अपने अपने निज भाग को गए।