यशायाह 34:13
यशायाह 34:13 पवित्र बाइबल (HERV)
वहाँ के सभी सुन्दर भवनों में काँटे और जंगली झाड़ियाँ उग आयेंगी। जंगली कुत्ते और उल्लू उन मकानों में वास करेंगे। परकोटों से युक्त नगरों को जंगली जानवर अपना निवास बना लेंगे। वहाँ जो घास उगेगी उसमें बड़े—बड़े पक्षी रहेंगे।
शेयर
यशायाह 34 पढ़िएयशायाह 34:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसके महलों में कांटे उगेंगे, और उसके किलों में बिच्छु पौधे और झाड़-झंखाड़। वह गीदड़ों की मांद बन जाएगा, वहां शुतुरमुर्ग निवास करेंगे।
शेयर
यशायाह 34 पढ़िएयशायाह 34:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसके महलों में कटीले पेड़, गढ़ों में बिच्छू पौधे और झाड़ उगेंगे। वह गीदड़ों का वासस्थान और शुतुर्मुगों का आंगन हो जाएगा।
शेयर
यशायाह 34 पढ़िएयशायाह 34:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसके महलों में कटीले पेड़, गढ़ों में बिच्छू पौधे और झाड़ उगेंगे। वह गीदड़ों का वासस्थान और शुतुर्मुर्गों का आँगन हो जाएगा।
शेयर
यशायाह 34 पढ़िए