होशे 10:10
होशे 10:10 पवित्र बाइबल (HERV)
उन्हें दण्ड देने के लिये मैं आऊँगा। उनके विरूद्ध इकट्ठी होकर सेनाएँ चढ़ आयेंगी। इस्राएलियों को उनके दोनों पापों के लिये वे दण्ड देंगी।
शेयर
होशे 10 पढ़िएहोशे 10:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं उन कुकर्मियों को दण्ड देने के लिए आया हूं। उनके विरुद्ध अनेक राष्ट्रों की सेनाएं एकत्र होंगी। वे अपने पाप और विद्रोह के लिए दण्डित होंगे।
शेयर
होशे 10 पढ़िएहोशे 10:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब मेरी इच्छा होगी तब मैं उन्हें ताड़ना दूंगा, और देश देश के लोग उनके विरुद्ध इकट्ठे हो जाएंगे; क्योंकि वे अपने दोनों अधर्मों में फसें हुए हैं॥
शेयर
होशे 10 पढ़िएहोशे 10:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब मेरी इच्छा होगी तब मैं उन्हें ताड़ना दूँगा, और देश देश के लोग उनके विरुद्ध इकट्ठे हो जाएँगे; क्योंकि वे अपने दोनों अधर्मों में फँसे हुए हैं।
शेयर
होशे 10 पढ़िए