होशे 1:6
होशे 1:6 पवित्र बाइबल (HERV)
इसके बाद गोमेर फिर गर्भवती हुई और उसने एक कन्या को जन्म दिया। यहोवा ने होशे से कहा, “इस कन्या का नाम लोरूहामा रख। क्यों क्यौंकि मैं अब इस्राएल के वंश पर और अधिक दया नहीं दिखाऊँगा। मैं उन्हें क्षमा नहीं करूँगा।
होशे 1:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
गोमेर पुन: गर्भवती हुई। उसने एक पुत्री को जन्म दिया। प्रभु ने होशे से यह कहा, ‘तू पुत्री का नाम लो-रूहामाहरख, क्योंकि मैं फिर कभी इस्राएल वंश पर दया नहीं करूंगा; उसे कदापि क्षमा नहीं करूंगा।
होशे 1:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
और वह स्त्री फिर गर्भवती हुई और उसके एक बेटी उत्पन्न हुई। तब यहोवा ने होशे से कहा, उसका नाम लोरूहामा रख; क्योंकि मैं इस्राएल के घराने में फिर कभी दया कर के उनका अपराध किसी प्रकार से क्षमा न करूंगा।
होशे 1:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह स्त्री फिर गर्भवती हुई और उसके एक बेटी उत्पन्न हुई। तब यहोवा ने होशे से कहा, “उसका नाम लोरुहामा रख; क्योंकि मैं इस्राएल के घराने पर फिर कभी दया करके उनका अपराध किसी प्रकार से क्षमा न करूँगा।