उत्पत्ति 32:24
उत्पत्ति 32:24 पवित्र बाइबल (HERV)
याकूब नदी को पार करने वाला अन्तिम व्यक्ति था। किन्तु पार करने से पहले जब तक वह अकेला ही था, एक व्यक्ति आया और उससे मल्ल युद्ध करने लगा। उस व्यक्ति ने उससे तब तक मल्ल युद्ध किया जब तक सूरज न निकला।
उत्पत्ति 32:24 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
याकूब अकेला रह गया। एक मनुष्य आया और वह उससे प्रात:काल तक लड़ता रहा।
उत्पत्ति 32:24 Hindi Holy Bible (HHBD)
और याकूब आप अकेला रह गया; तब कोई पुरूष आकर पह फटने तक उससे मल्लयुद्ध करता रहा।
उत्पत्ति 32:24 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और याक़ूब आप अकेला रह गया; तब कोई पुरुष आकर पौ फटने तक उससे मल्लयुद्ध करता रहा।