उत्पत्ति 25:28
उत्पत्ति 25:28 पवित्र बाइबल (HERV)
इसहाक एसाव को प्यार करता था। वह उन जानवरों को खाना पसन्द करता था जो एसाव मारकर लाता था। किन्तु रिबका याकूब को प्यार करती थी।
उत्पत्ति 25:28 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इसहाक ज्येष्ठ पुत्र एसाव से प्रेम करते थे, क्योंकि वह एसाव के शिकार का मांस खाते थे। रिबका छोटे पुत्र याकूब से प्रेम करती थी।
उत्पत्ति 25:28 Hindi Holy Bible (HHBD)
और इसहाक तो ऐसाव के अहेर का मांस खाया करता था, इसलिये वह उससे प्रीति रखता था: पर रिबका याकूब से प्रीति रखती थी॥
उत्पत्ति 25:28 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसहाक एसाव के अहेर का मांस खाया करता था, इसलिये वह उससे प्रीति रखता था; पर रिबका याक़ूब से प्रीति रखती थी।