उत्पत्ति 2:3
उत्पत्ति 2:3 पवित्र बाइबल (HERV)
परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीषित किया और उसे पवित्र दिन बना दिया। परमेश्वर ने उस दिन को पवित्र दिन इसलिए बनाया कि संसार को बनाते समय जो काम वह कर रहा था उन सभी कार्यों से उसने उस दिन विश्राम किया।
शेयर
उत्पत्ति 2 पढ़िएउत्पत्ति 2:3 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अत: परमेश्वर ने सातवें दिन को आशिष दी, और उसे पवित्र किया; क्योंकि परमेश्वर ने उस दिन सृष्टि के समस्त कार्यों से विश्राम किया था।
शेयर
उत्पत्ति 2 पढ़िएउत्पत्ति 2:3 Hindi Holy Bible (HHBD)
और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया; क्योंकि उस में उसने अपनी सृष्टि की रचना के सारे काम से विश्राम लिया।
शेयर
उत्पत्ति 2 पढ़िएउत्पत्ति 2:3 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया; क्योंकि उसमें उसने सृष्टि की रचना के अपने सारे काम से विश्राम लिया।
शेयर
उत्पत्ति 2 पढ़िएउत्पत्ति 2:3 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया; क्योंकि उसमें उसने सृष्टि की रचना के अपने सारे काम से विश्राम लिया।
शेयर
उत्पत्ति 2 पढ़िए