यहेजकेल 39:29
यहेजकेल 39:29 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
और उनसे अपना मुँह फिर कभी न मोड़ लूँगा, क्योंकि मैंने इस्राएल के घराने पर अपना आत्मा उण्डेला है, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।”
शेयर
यहेजकेल 39 पढ़िएयहेजकेल 39:29 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं इस्राएल के परिवार में अपनी आत्मा उतारूँगा और उसके बाद, मैं फिर अपने लोगों से दूर नहीं हटूँगा।” मेरे स्वामी यहोवा ने यह कहा था।
शेयर
यहेजकेल 39 पढ़िएयहेजकेल 39:29 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
‘मैं इस्राएल के वंशजों पर अपना आत्मा उण्डेलूंगा,और फिर कभी उनसे अपना मुंह नहीं मोड़ूंगा। स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।’
शेयर
यहेजकेल 39 पढ़िएयहेजकेल 39:29 Hindi Holy Bible (HHBD)
और उन से अपना मुंह फिर कभी न फेर लूंगा, क्योंकि मैं ने इस्राएल के घराने पर अपना आत्मा उण्डेला है, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।
शेयर
यहेजकेल 39 पढ़िएयहेजकेल 39:29 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और उन से अपना मुँह फिर कभी न मोड़ लूँगा, क्योंकि मैं ने इस्राएल के घराने पर अपना आत्मा उण्डेला है, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।”
शेयर
यहेजकेल 39 पढ़िए