यहेजकेल 13:8
यहेजकेल 13:8 पवित्र बाइबल (HERV)
अत: मेरा स्वामी यहोवा अब सचमुच कुछ कहेगा, वह कहता है, “तुमने झूठ बोला। तुमने वे दर्शन देखे जो सच्चे नहीं थे। इसलिये मैं (परमेश्वर) अब तुम्हारे विरुद्ध हूँ!” मेरे स्वामी यहोवा ने ये बातें कहीं।
शेयर
यहेजकेल 13 पढ़िएयहेजकेल 13:8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
स्वामी-प्रभु यों कहता है, ‘ओ नबियो, तुमने झूठी बातें कहीं, और झूठे दर्शन देखे, इसलिए, देखो मैं तुम्हारे विरुद्ध हूं। स्वामी-प्रभु की यह वाणी है।
शेयर
यहेजकेल 13 पढ़िएयहेजकेल 13:8 Hindi Holy Bible (HHBD)
इस कारण प्रभु यहोवा तुम से यों कहता है, तुम ने जो व्यर्थ बात कही और झूठे दर्शन देखे हैं, इसलिये मैं तुम्हारे विरुद्ध हूँ, प्रभु यहोवा की यही वाणी है।
शेयर
यहेजकेल 13 पढ़िएयहेजकेल 13:8 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इस कारण प्रभु यहोवा तुम से यों कहता है : “तुम ने जो व्यर्थ बात कही और झूठे दर्शन देखे हैं, इसलिये मैं तुम्हारे विरुद्ध हूँ, प्रभु यहोवा की यही वाणी है।
शेयर
यहेजकेल 13 पढ़िए