निर्गमन 9:16
निर्गमन 9:16 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
तुम्हारी उत्पत्ति के पीछे मेरा एकमात्र उद्देश्य था कि तुमको मेरे प्रताप का प्रदर्शन करूं, और सारी पृथ्वी में मेरे नाम का प्रचार हो.
शेयर
निर्गमन 9 पढ़िएनिर्गमन 9:16 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु मैंने तुम्हें यहाँ किसी कारणवश रखा है। मैंने तुम्हें यहाँ इसलिए रखा है कि तुम मेरी शक्ति को देख सको। तब सारे संसार के लोग मेरे बारे में जान जाएंगे।
शेयर
निर्गमन 9 पढ़िएनिर्गमन 9:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
किन्तु मैंने तुझे इस उद्देश्य से जीवित रखा कि तुझे अपना सामर्थ्य दिखाऊं, जिससे समस्त पृथ्वी पर मेरे नाम का गुणगान किया जाए।
शेयर
निर्गमन 9 पढ़िएनिर्गमन 9:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
परन्तु सचमुच मैं ने इसी कारण तुझे बनाए रखा है, कि तुझे अपना सामर्थ्य दिखाऊं, और अपना नाम सारी पृथ्वी पर प्रसिद्ध करूं।
शेयर
निर्गमन 9 पढ़िएनिर्गमन 9:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परन्तु सचमुच मैं ने इसी कारण तुझे बनाए रखा है कि तुझे अपनी सामर्थ्य दिखाऊँ, और अपना नाम सारी पृथ्वी पर प्रसिद्ध करूँ।
शेयर
निर्गमन 9 पढ़िए