निर्गमन 23:22
निर्गमन 23:22 पवित्र बाइबल (HERV)
वह जो कुछ कहे उसे मानो। तुम्हें हर एक वह कार्य करना चाहिए जो मैं तुम्हें कहता हूँ। यदि तुम यह करोगे तो मैं तुम्हारे साथ रहूँगा। मैं तुम्हारे सभी शत्रुओं के विरुद्ध होऊँगा और मैं उस हर व्यक्ति का शत्रु होऊँगा जो तुम्हारे विरुद्ध होगा।”
शेयर
निर्गमन 23 पढ़िएनिर्गमन 23:22 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
‘किन्तु यदि तू ध्यान से उसकी वाणी सुनेगा, जो कुछ मैं कहूँगा, उसको करेगा, तो मैं तेरे शत्रुओं को अपने शत्रु और तेरे बैरियों को अपने बैरी मानूंगा।
शेयर
निर्गमन 23 पढ़िएनिर्गमन 23:22 Hindi Holy Bible (HHBD)
और यदि तू सचमुच उसकी माने और जो कुछ मैं कहूं वह करे, तो मैं तेरे शत्रुओं का शत्रु और तेरे द्रोहियों का द्रोही बनूंगा।
शेयर
निर्गमन 23 पढ़िएनिर्गमन 23:22 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यदि तू सचमुच उसकी माने और जो कुछ मैं कहूँ वह करे, तो मैं तेरे शत्रुओं का शत्रु और तेरे द्रोहियों का द्रोही बनूँगा।
शेयर
निर्गमन 23 पढ़िए