निर्गमन 16:10
निर्गमन 16:10 पवित्र बाइबल (HERV)
हारून ने इस्राएल के सभी लोगों को सम्बोधित किया। वे सभी एक स्थान पर इकट्ठे थे। जब हारून बातें कर रहा था तभी लोग मुड़े और उन्होंने मरूभूमि की ओर देखा और उन्होंने यहोवा की महिमा को बादल में प्रकट होते देखा।
शेयर
निर्गमन 16 पढ़िएनिर्गमन 16:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब हारून समस्त इस्राएली मंडली से बोला तब वे लोग निर्जन प्रदेश की ओर उन्मुख हुए और देखो, प्रभु की महिमा मेघ में दिखाई दी।
शेयर
निर्गमन 16 पढ़िएनिर्गमन 16:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
और ऐसा हुआ कि जब हारून इस्राएलियों की सारी मण्डली से ऐसी ही बातें कर रहा था, कि उन्होंने जंगल की ओर दृष्टि करके देखा, और उन को यहोवा का तेज बादल में दिखलाई दिया।
शेयर
निर्गमन 16 पढ़िएनिर्गमन 16:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और ऐसा हुआ कि जब हारून इस्राएलियों की सारी मण्डली से ऐसी ही बातें कर रहा था कि उन्होंने जंगल की ओर दृष्टि करके देखा, और उनको यहोवा का तेज बादल में दिखलाई दिया।
शेयर
निर्गमन 16 पढ़िए