सभा-उपदेशक 9:7
सभा-उपदेशक 9:7 पवित्र बाइबल (HERV)
सो अब तुम जाओ और अपना खाना खाओ और उसका आनन्द लो। अपना दाखमधु पिओ और खुश रहो। यदि तुम ये बातें करते हो तो ये बातें परमेश्वर से समर्थित है।
सभा-उपदेशक 9:7 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अपने घर जाओ, आनन्द से रोटी खाओ, और हृदय की उमंग से अंगूर-रस पीओ, क्योंकि जो तुम करते हो, उसको परमेश्वर पहले से अपनी स्वीकृति दे चुका है।
सभा-उपदेशक 9:7 Hindi Holy Bible (HHBD)
अपने मार्ग पर चला जा, अपनी रोटी आनन्द से खाया कर, और मन में सुख मान कर अपना दाखमधु पिया कर; क्योंकि परमेश्वर तेरे कामों से प्रसन्न हो चुका है॥
सभा-उपदेशक 9:7 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
अपने मार्ग पर चला जा, अपनी रोटी आनन्द से खाया कर, और मन में सुख मानकर अपना दाखमधु पिया कर; क्योंकि परमेश्वर तेरे कामों से प्रसन्न हो चुका है।