सभा-उपदेशक 7:5
सभा-उपदेशक 7:5 पवित्र बाइबल (HERV)
विवेकी से निन्दित होना उत्तम होता है, अपेक्षाकृत इसके कि मूर्ख से प्रशंसित हो।
सभा-उपदेशक 7:5 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मूर्खों के मुख से गीत सुनने की अपेक्षा बुद्धिमान की डांट-डपट सुनना अच्छा है।
सभा-उपदेशक 7:5 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
मूर्खों के गीत सुनने से बुद्धिमान की घुड़की सुनना उत्तम है।