सभा-उपदेशक 5:10
सभा-उपदेशक 5:10 पवित्र बाइबल (HERV)
वह व्यक्ति जो धन को प्रेम करता है वह उस धन से जो उसके पास है कभी संतुष्ट नहीं होता। वह व्यक्ति जो धन को प्रेम करता है, जब अधिक से अधिक धन प्राप्त कर लेता है तब भी उसका मन नहीं भरता। सो यह भी व्यर्थ है।
सभा-उपदेशक 5:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
पैसे से प्यार करनेवाला पैसे से कभी सन्तुष्ट नहीं होता; और न ही ऐसा व्यक्ति, जिसे धन से प्रेम है, उसके अधिकाधिक लाभ से सन्तुष्ट होता है। यह भी व्यर्थ है।
सभा-उपदेशक 5:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
जो रूपये से प्रीति रखता है वह रूपये से तृप्त न होगा; और न जो बहुत धन से प्रीति रखता है, लाभ से: यह भी व्यर्थ है।
सभा-उपदेशक 5:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जो रुपये से प्रीति रखता है वह रुपये से तृप्त न होगा; और न जो बहुत धन से प्रीति रखता है, लाभ से : यह भी व्यर्थ है।