व्यवस्था-विवरण 6:8
व्यवस्था-विवरण 6:8 पवित्र बाइबल (HERV)
इन आदेशों को लिखो और मेरे उपदेशों को याद रखने में सहायता के लिए अपने हाथों पर इसे बांधो तथा प्रतीक रूप मे अपने ललाट पर धारण करो।
व्यवस्था-विवरण 6:8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तू इनको चिह्न स्वरूप अपने हाथ पर बांधना। ये तेरी दोनों आंखों के मध्य शिरोबंद होंगे।
व्यवस्था-विवरण 6:8 Hindi Holy Bible (HHBD)
और इन्हें अपने हाथ पर चिन्हानी करके बान्धना, और ये तेरी आंखों के बीच टीके का काम दें।
व्यवस्था-विवरण 6:8 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और इन्हें अपने हाथ पर चिह्न के रूप में बाँधना, और ये तेरी आँखों के बीच टीके का काम दें।