1 पतरस 4:13
1 पतरस 4:13 पवित्र बाइबल (HERV)
बल्कि आनन्द मनाओ कि तुम मसीह की यातनाओं में हिस्सा बटा रहे हो। ताकि जब उसकी महिमा प्रकट हो तब तुम भी आनन्दित और मगन हो सको।
शेयर
1 पतरस 4 पढ़िए1 पतरस 4:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
यदि आप लोगों पर अत्याचार किया जाये, तो मसीह के दु:खभोग के सहभागी बन जाने के नाते आप प्रसन्न हो जायें। जिस दिन मसीह की महिमा प्रकट होगी, आप लोग अत्यधिक आनन्दित हो उठेंगे।
शेयर
1 पतरस 4 पढ़िए1 पतरस 4:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
पर जैसे जैसे मसीह के दुखों में सहभागी होते हो, आनन्द करो, जिस से उसकी महिमा के प्रगट होते समय भी तुम आनन्दित और मगन हो।
शेयर
1 पतरस 4 पढ़िए1 पतरस 4:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पर जैसे जैसे मसीह के दु:खों में सहभागी होते हो, आनन्द करो, जिससे उसकी महिमा के प्रगट होते समय भी तुम आनन्दित और मगन हो।
शेयर
1 पतरस 4 पढ़िए