1 राजा 22:23
1 राजा 22:23 पवित्र बाइबल (HERV)
मीकायाह ने अपनी कथा पूरी की। तब उसने कहा, “अत: यहाँ यह सब हुआ। यहोवा ने तुम्हारे नबियों से तुम्हें झूठ बुलवा दिया है। योहवा ने स्वयं निर्णय लिया है कि तुम पर बड़ी भारी विपत्ति लाए।”
शेयर
1 राजा 22 पढ़िए1 राजा 22:23 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
महाराज, प्रभु ने आपके इन सब नबियों के मुंह में झूठ बोलनेवाली आत्मा बैठाई है। वास्तव में प्रभु ने आपके विषय में अशुभ वचन कहे हैं।’
शेयर
1 राजा 22 पढ़िए1 राजा 22:23 Hindi Holy Bible (HHBD)
तो अब सुन यहोवा ने तेरे इन सब भविष्यद्वक्ताओं के मुंह में एक झूठ बोलने वाली आत्मा पैठाई है, और यहोवा ने तेरे विष्य हानि की बात कही है।
शेयर
1 राजा 22 पढ़िए1 राजा 22:23 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तो अब सुन यहोवा ने तेरे इन सब भविष्यद्वक्ताओं के मुँह में एक झूठ बोलनेवाली आत्मा पैठाई है, और यहोवा ने तेरे विषय हानि की बात कही है।”
शेयर
1 राजा 22 पढ़िए