1 योहन 4:10
1 योहन 4:10 पवित्र बाइबल (HERV)
सच्चा प्रेम इसमें नहीं है कि हमने परमेश्वर से प्रेम किया है, बल्कि इसमें है कि एक ऐसे बलिदान के रूप में जो हमारे पापों को धारण कर लेता है, उसने अपने पुत्र को भेज कर हमारे प्रति अपना प्रेम दर्शाया है।
शेयर
1 योहन 4 पढ़िए1 योहन 4:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रेम इसमें नहीं है कि हमने परमेश्वर से प्रेम किया, बल्कि परमेश्वर ने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिए अपने पुत्र को भेजा।
शेयर
1 योहन 4 पढ़िए1 योहन 4:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर ने प्रेम किया; पर इस में है, कि उस ने हम से प्रेम किया; और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिये अपने पुत्र को भेजा।
शेयर
1 योहन 4 पढ़िए1 योहन 4:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, पर इस में है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिये अपने पुत्र को भेजा।
शेयर
1 योहन 4 पढ़िए