1 योहन 3:19
1 योहन 3:19 पवित्र बाइबल (HERV)
इसी से हम जान लेंगे कि हम सत्य के हैं और परमेश्वर के आगे अपने हृदयों को आश्वस्त कर सकेंगे।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इसी से हम जान जायेंगे कि हम सत्य की सन्तान हैं। और जब कभी हमारा अन्त:करण हम पर दोष लगायेगा, तो हम परमेश्वर के सामने अपने को आश्वासन दे सकेंगे
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:19 Hindi Holy Bible (HHBD)
इसी से हम जानेंगे, कि हम सत्य के हैं; और जिस बात में हमारा मन हमें दोष देगा, उसके विषय में हम उसके साम्हने अपने अपने मन को ढाढ़स दे सकेंगे।
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए1 योहन 3:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसी से हम जानेंगे कि हम सत्य के हैं; और जिस बात में हमारा मन हमें दोष देगा, उसके विषय में हम उसके सामने अपने अपने मन को ढाढ़स दे सकेंगे
शेयर
1 योहन 3 पढ़िए