1 इतिहास 14:15
1 इतिहास 14:15 पवित्र बाइबल (HERV)
एक प्रहरी को पेड़ की चोटी पर चढ़ने को कहो। जैसे ही वह पेड़ों की चोटी से उनकी चढ़ाई करने की आवाज को सुनेगा, उसी समय पलिश्तियों पर आक्रमण करो। मैं (परमेश्वर) तुम्हारे सामने आऊँगा और पलिश्ती सेना को हराऊँगा!”
शेयर
1 इतिहास 14 पढ़िए1 इतिहास 14:15 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब तू मोखा वृक्षों के शिखरों पर-पग ध्वनि सुनेगा तब तू युद्ध के लिए बाहर निकलना; उस समय मैं − तेरा परमेश्वर − पलिश्ती सैन्यदल का संहार करने के लिए तुझसे पहले जा चुका हूंगा।’
शेयर
1 इतिहास 14 पढ़िए1 इतिहास 14:15 Hindi Holy Bible (HHBD)
और जब तूत के वृक्षों की फुनगियों में से सेना के चलने की सी आहट तुझे सुन पड़े, तब यह जान कर युद्ध करने को निकल जाना कि परमेश्वर पलिश्तियों की सेना को मारने के लिये तेरे आगे जा रहा है।
शेयर
1 इतिहास 14 पढ़िए1 इतिहास 14:15 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और जब तूत के वृक्षों की फुनगियों में से सेना के चलने की सी आहट तुझे सुन पड़े, तब यह जानकर युद्ध करने को निकल जाना कि परमेश्वर पलिश्तियों की सेना को मारने के लिये तेरे आगे जा रहा है।”
शेयर
1 इतिहास 14 पढ़िए