Dema ini iaʹ atek dema lan, dema iaʹ nai kusun tanaʹ ini, iaʹ ngedema udip kelunan mung.
YAYA 1 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: YAYA 1:9
पांच दिन
हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।
क्रिसमस का सही अर्थ हमारे अपने अंदर के अंधकार को एहसास करने से शुरू होता है। यह उस अंधेरे को रोशन करने वाले यीशु मसीह के प्रकाश का जश्न मनाता है। और यह प्रोत्साहन बन जाता है — मसीह की आशा — कि हम एक दिन उसकी उपस्थिति के प्रकाश में पहुँचाए जाएंगे। छुट्टियों के इस समय में, आइए सबसे चमकदार रोशनी पर ध्यान दें। हमारी दैनिक रोटी से इन 10 मनन के साथ इस क्रिसमस पर यीशु के आपके जीवन को रोशन करने के तरीकों को उजागर करें।
6 दिन
छह दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, जो हमें मसीह की ईश्वरीयता और उसकी मानवता से सम्बन्धित समयोचित प्रकाशन प्रदान करेगें। अपने हृदय को कुवांरी से जन्म लेने तथा मसीही जीवन में इसके आशय के महत्व पर चिन्तन करते हुए क्रिमसस के पर्व को मनाने के लिए तैयार करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो