मत्ती 20:26-28

मत्ती 20:26-28 HSB

तुममें ऐसा न हो, परंतु जो कोई तुममें बड़ा बनना चाहे, उसे तुम्हारा सेवक बनना होगा, और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, उसे तुम्हारा दास बनना होगा; जैसे कि मनुष्य का पुत्र सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने और बहुतों की छुड़ौती के लिए अपना प्राण देने आया।”