हे स्वामी, तू अनादि काल से हमारा घर (सुरक्षास्थल) रहा है। हे परमेश्वर, तू पर्वतों से पहले, धरती से पहले था, कि इस जगत के पहले ही परमेश्वर था। तू सर्वदा ही परमेश्वर रहेगा। तू ही इस जगत में लोगों को लाता है। फिर से तू ही उनको धूल में बदल देता है। तेरे लिये हजार वर्ष बीते हुए कल जैसे है, व पिछली रात जैसे है। तू हमारा जीवन सपने जैसा बुहार देता है और सुबह होते ही हम चले जाते है। हम ऐसे घास जैसे है, जो सुबह उगती है और वह शाम को सूख कर मुरझा जाती है।
भजन संहिता 90 पढ़िए
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: भजन संहिता 90:1-6
21 दिन
परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो