भजन संहिता 119:9-16
भजन संहिता 119:9-16 HERV
एक युवा व्यक्ति कैसे अपना जीवन पवित्र रख पाये तेरे निर्देशों पर चलने से। मैं अपने पूर्ण मन से परमेश्वर कि सेवा का जतन करता हूँ। परमेश्वर, तेरे आदेशों पर चलने में मेरी सहायता कर। मैं बड़े ध्यान से तेरे आदेशों का मनन किया करता हूँ। क्यों ताकि मैं तेरे विरूद्ध पाप पर न चलूँ। हे यहोवा, तेरा धन्यवाद! तू अपने विधानों की शिक्षा मुझको दे। तेरे सभी निर्णय जो विवेकपूर्ण हैं। मैं उनका बखान करूँगा। तेरे नियमों पर मनन करना, मुझको अन्य किसी भी वस्तु से अधिक भाता है। मैं तेरे नियमों की चर्चा करता हूँ, और मैं तेरे समान जीवन जीता हूँ। मैं तेरे नियमों में आनन्द लेता हूँ। मैं तेरे वचनों को नहीं भूलूँगा।





