हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारे लिये धाम बना है। इससे पहले कि पहाड़ उत्पन्न हुए, या तूने पृथ्वी और जगत की रचना की, वरन् अनादिकाल से अनन्तकाल तक तू ही परमेश्वर है। तू मनुष्य को लौटाकर मिट्टी में ले जाता है, और कहता है, “हे आदमियों, लौट आओ!” क्योंकि हजार वर्ष तेरी दृष्टि में ऐसे हैं, जैसा कल का दिन जो बीत गया, या रात का एक पहर। (2 पत. 3:8) तू मनुष्यों को धारा में बहा देता है; वे स्वप्न से ठहरते हैं, वे भोर को बढ़नेवाली घास के समान होते हैं। वह भोर को फूलती और बढ़ती है, और साँझ तक कटकर मुर्झा जाती है।
भजन संहिता 90 पढ़िए
सुनें - भजन संहिता 90
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: भजन संहिता 90:1-6
21 दिन
परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो